डोनाल्ड ट्रंप ने दी राहत... तो अचानक रॉकेट बन गए ये फार्मा शेयर

03 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 27% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.

इसका असर गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले.

लेकिन इस बीच फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए नजर आए और इनमें जबर्दस्त तेजी दिखी.

दरअसल, अमेरिका में भारतीय जेनेरिक दवाओं की बड़ी डिमांड है और डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को टैरिफ से राहत दी है.

इसका असर फार्मा शेयरों पर दिखा है और लार्जकैप में शामिल Sunpharma Share 4.72% की तेजी के साथ 1795.20 रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा GlandPharma Share 7.15% चढ़ गया, तो  Aurobindo Pharma Share 6.55% उछला.

अन्य फार्मा शेयरों की बात करें, तो Lupin Share 6.35% तक भागा और Emcure Pharma में 5% की उछाल आई.

Biocon Share 3.90% चढ़कर कारोबार कर रहा था, तो Ajanta Pharma Share भी 3.07% की बढ़त में दिखा.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.