19 June, 2023 By: Business Team


पांडेय जी का कमाल, नौकरी ठुकराई... फिर 2 साल में कमा डाले 40000000000 रुपये

फिजिक्सवाला आज के प्रमुख एडटेक कंपनियों में शामिल है और इसकी पॉपुलैरिटी भारत के अलावा अन्य देशों में भी है.

फिजिक्सवाला की स्थापना उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एक ट्यूशन टीचर अलख पांडेय ने साल 2016 में की थी.

आज इसका वैल्यूएशन करीब 9,000 करोड़ रुपये है. अलख पांडेय बचपन में एक्टर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और तय कर रखा था.

फिजिक्सवाला स्टार्टअप देश की 101वीं यूनिकॉर्न बनी थी. सीरीज ए फंडिंग में यह मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली एडटेक कंपनी थी.

अलख पांडेय ने अपने टीचिंग करियर की शुरुआत प्रयागराज के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से की थी जहां उनकी सैलरी 5,000 रुपये थी.

आज उनकी कंपनी में हजारों लोग काम करते हैं जिनमें टीचर और टेक प्रोफेशनल्स शामिल हैं. पांडेय की सबसे बड़ी खासियत उनका अलग अंदाज है.

अपने एनिमेटेड और हंसी-मजाक वाले स्टाइल से वह पढ़ाई को बेहद आसान बना देते हैं. यही अंदाज शुरुआत में छोटे शहरों में उनकी लोकप्रियता का कारण बना.

साल 2017 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 4,000 थी जो 2019 में 22 लाख पहुंच गई. अलख को अनएकेडमी ने 40 करोड़ रुपये सालाना पैकेज का ऑफर दिया था.

अलख ने अनएकेडमी के ऑफर को ठुकरा दिया था. साल 2020 में फिजिक्सवाला को अलख पांडेय ने कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड कराया.

कंपनी का दावा है कि फिजिक्सवाला से कोचिंग लेने वाले हजारों छात्र-छात्राओं ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है.