02 March 2024
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार में भगदड़ जारी है और सेंसेक्स-निफ्टी के टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते Stock Market संभल नहीं पा रहा है और इंडेक्स में गिरावट के कई अन्य कारण भी हैं.
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को Nifty-50 को लेकर बड़ी बात कही है.
मोदी सरकार में मंत्री गोयल ने कहा कि 50 शेयरों वाले निफ्टी इंडेक्स की वैल्यूएशन अभी भी अच्छी स्थिति में है.
पीटीआई के मुताबिक, मुंबई में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में आगे सुधार हो सकता है और निफ्टी को 19 का PE बेहतर स्थिति में रखता है.
पीयूष गोयल AMFI के कार्यक्रम में बोल रहे थे और हालांकि उन्होंने निफ्टी में शामिल कुछ शेयरों में आगे और गिरावट की संभावना भी जताई है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और शॉर्ट टर्म गिरावट भी इसका एक हिस्सा है.
अगर शेयर बाजार में बीते शुक्रवार की चाल पर नजर डालें, तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आई थी.
एक ओर जहां BSE Sensex मार्केट क्लोज होने पर 1414.33 अंक फिसलकर 73,198.10 पर बंद हुआ था.
तो वहीं NSE Nifty ने 420.35 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 22,124.70 के स्तर पर क्लोजिंग की थी.
बीते 27 सितंबर 2024 में नई ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स अपने हाई लेवल से 14.86%, जबकि निफ्टी 15.80% तक गिर चुका है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.