25 Jan 2025
By Business Team
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश आगामी बजट 1 फरवरी को पेश करने वाली हैं, जिसमें किसानों को लेकर कुछ खास ऐलान हो सकते हैं.
उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ा सकती है और एक बड़ा तोहफा दे सकती है.
किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बजट में इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की मिलने वाली किस्त बढ़ सकती है.
अभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलते हैं. उम्मीद कि ये पैसा 6,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी. जिसका लक्ष्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद करना है.
योजना के तहत हर साल किसानों को 3 किस्त में 6000 रुपये दिये जाते हैं. यह पैसा सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.
अब तक सरकार ने इस योजना के तहत 18 किस्ते जारी की हैं. फरवरी 2025 में 19वीं किस्त मिलने की उम्मीद है.
किसानों और एक्सपर्ट का मानना है कि महंगाई और खेती के बढ़ते खर्चों के कारण 6,000 रुपये की मदद काफी नहीं है.
ज्यादा अमाउंट मिलने से किसान खेती में बेहतर निवेश कर सकेंगे. साथ ही, यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकती है.
सरकार भी इस राशि को 10,000 रुपये करने पर विचार कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है.