04 July 2024
By Business Team
बजट 2024 इस महीने के 22 तारीख तक पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
इस बार के बजट में किसानों से लेकर आम लोगों को सरकार से कई उम्मीदें हैं.
मिडिल क्लास टैक्स कटौती की उम्मीद लगाकर बैठा हुआ है. साथ ही कुछ टैक्स छूट की लिमिट भी बढ़ने का अनुमान लगा रहे हैं.
वहीं किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस बार के बजट में कुछ खास ऐलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अमाउंट बढ़ाने की अपील की है.
एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज की मांग है कि पीएम किसान योजना के तहत सालाना दी जाने वाली राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8000 रुपये दिया जाए.
अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और ये 6 हजार रुपये तीन किस्तों में सालाना जारी की जाती है.
अगर सरकार इसे बढ़ाती है तो 9.3 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचेगा और हो सकता है कि साल में एक किस्त और मिलेगी.
बता दें सरकार ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए कृषि मंत्रालय के लिए 1.27 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
गौरतलब है कि जबसे सरकार ने इस योजना को पेश किया है, तबसे लेकर इसके तहत राशि नहीं बढ़ाई है.