09 June 2024
BY: Business Team
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री (India PM) पद की शपथ ले ली है.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित उनके शपथ ग्रहण में देश-दुनिया के लोग पहुंचे हैं, वहीं बिजनेस जगत के दिग्गज भी इसमें शामिल हुए हैं.
PM Modi के इस शपथ ग्रहण में एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला तक नजर आए.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों से मिलते-जुलते हुए अपने स्थान पर बैठे.
रिलायंस चेयरमैन के साथ ही उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
अनंत अंबानी के साथ ही मुकेश अंबानी के दामाद बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) भी पीएम के शपथ ग्रहण में शामिल हुए.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी यहां मौजूद रहे. वे अपनी पत्नी प्रीति अडानी और बेटे करण अडानी (Karan Adani) के साथ इस समारोह में शामिल हुए.
इसके अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (KM Birla) भी इस शपथ ग्रहण में शामिल हुए.
बिजनेस जगत के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी इस समारोह में मौजूद रहीं. इनमें शाहरुख खान से अक्षय कुमार तक शामिल थे.