सरकार दे रही 10 लाख का लोन, शुरू कर सकते हैं अपना कारोबार

25 अगस्त 2023

देश के युवाओं को सरकार स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित कर रही है. उनकी मदद के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है. 

 इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में नॉन-कॉरपोरेट स्मॉल उद्यमों को शुरू करने या उनके विस्तार के लिए सरकार लोन उपलब्ध कराती है. 

मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. सरकार ने अप्रैल 2015 में इस स्कीम की शुरुआत की थी. 

पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. ये तीन कैटेगरी हैं शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन. 

शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है. किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.

तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. मुद्रा लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा.  

पीएम शिशु मुद्रा ऋण योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करने के लिए गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है.  

अलग-अलग बैंकों में लोन की ब्याज दरों में अंतर हो सकता है. यह बैंकों पर निर्भर करता है. इस योजना के तहत 9 से 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर है.

पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे उद्योग के लिए लोन की सुविधा मिलती है.