पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली (Diwali) से पहले ही एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है.
मोदी कैबिनेट (Modi Cabinate) में बुधवार को कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई.
इस इजाफे के बाद अब करीब 1 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी (Salary)-पेंशन (Pension) में जोरदार बढ़ोतरी हो जाएगी.
4% DA Hike के बाद अब कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
इससे पहले इस साल मार्च में भी सरकार ने 4% की बढ़ोतरी करते हुए डीए 38 फीसदी से 42 फीसदी किया था.
DA में ताजा वृद्धि के बाद सैलरी का कैलकुलेशन देखें, तो अब कर्मचारियों और पेंशनर्स के हाथ में ज्यादा पैसे आएंगे.
डीए हाइक (DA Hike) का लाभ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2023 से मिलेगा.
18,000 रुपये बेसिक-पे वाले कर्मचारी को अभी 7,560 रुपये डीए मिलता था, जो अब 8,280 रुपये हो जाएगा.
वहीं 56,900 रुपये के आधार पर कैलकुलेशन करें तो 23,898 रुपये का डीए अब बढ़कर 26,174 रुपये हो जाएगा.