08 Feb 2024
By: Business Team
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का शेयर Stock Market की शुरुआत के साथ ही रॉकेट की तरह भागा.
गुरुवार को एलआईसी के शेयर में आई इस तूफानी तेजी के चलते इसने अपना ऑल टाइम हाई लेवल (LIC New High) छू लिया.
बीमा दिग्गज का शेयर कारोबार के दौरान उस समय भी 8 फीसदी से ज्यादा उछला, जबकि हरे निशान पर खुलने के बाद अचानक से बाजार भरभराकर टूट गया.
ऐसे समय में कंपनी का शेयर 8.19 फीसदी की छलांग लगाते हुए 1145 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो कि इसका लाइफ टाइम हाई लेवल है.
LIC Stock 1073.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और घंटेभर के कारोबार के दौरान ही ये 1145 रुपये पर पहुंच गया.
शेयर में आई इस तेजी का असर एलआई के मार्केट कैपिटलाइजेशन (LIC MCap) पर भी दिखा और ये बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपये हो गया.
एलआईसी के शेयरों में वैसे तो तेजी का सिलसिला कई दिनों से जारी है, लेकिन बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कंपनी की ग्रोथ की तारीफ करने के बाद ये रॉकेट बना है.
जी हां, विपक्ष के आरोपों को लेकर PM Modi ने LIC की तारीफ करते हुए कहा था कि एक साल में एलआईसी ने शानदार ग्रोथ हासिल की है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.