रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई को देश में 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है.
चलन से बाहर किए जाने के बाद देशभर के बैंकों में इसे बदलने की प्रक्रिया जारी है.
अब देश में 75 रुपये का नया सिक्का जारी होने वाला है, जो दो दिन बाद सामने होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में इसे लॉन्च कर सकते हैं.
28 मई को होने वाले संसद भवन के उद्घाटन समारोह में 75 रुपये का सिक्का जारी किए जाने की तैयारियां हो चुकी है.
सबसे खास बात ये है कि इस सिक्के पर नए संसद भवन (Central Vista) का चित्र उकेरा गया है.
सिक्के पर संसद की तस्वीर के ठीक नीचे इसे जारी करने का वर्ष यानी 2023 लिखा होगा.
इसके अलावा इस पर हिन्दी में संसद संकुल और अंग्रेजी में Parliament Complex लिखा होगा.
सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में India भी अंकित होगा. इसके साथ ही अशोक चिन्ह मौजूद रहेगा.
35 ग्राम वजनी इस सिक्के में 50% चांदी, 40% कॉपर, 5-5% निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा.