19th December 2022 By- Business Team

PNB: 666 दिनों की FD पर मिलेगा जोरदार ब्याज

PNB की 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 8% से अधिक ब्याज.

PNB ने ट्वीट कर इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में दी है जानकारी.

666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

PNB वन ऐप और ऑनलाइन इस स्कीम में निवेश के लिए कर सकते हैं अप्लाई.

आमतौर पर PNB फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक FD पर ब्याज ऑफर कर रहा है.

इस अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों के लिए ब्याज दर 3.50 से 6.10 फीसदी है.

इससे पहले PNB ने 600 दिनों की एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की थी.

600 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.85% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा था. 

रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद से बैंक बढ़ा रहे हैं FD पर ब्याज दर.