28 July 2024
By: Business Team
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB ने अपने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान शनिवार को किया था.
इसके मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक के प्रॉफिट में 159 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया.
Q1 में बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,251 करोड़ रुपये रहा, जो कि बीते साल की समान तिमाही में 1255 करोड़ रुपये था.
अगर इनकम की बात करें, तो PNB की ब्याज से होने वाली आय में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये बीते साल के 25,145 करोड़ से 32,166 करोड़ रुपये हो गई.
इसके अलावा तिमाही नतीजों में सामने आया कि बैंक का NPA जून 2024 तक घटकर 4.98 फीसदी रह गया, तो जून 2023 तिमाही में 7.73 फीसदी था.
पब्लिक सेक्टर के इस बड़े बैंक की ओर से घोषित किए गए तिमाही नतीजों का असर सोमवार को PNB Stock पर देखने को मिल सकता है.
बीते कारोबार दिन शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर कारोबार खत्म होने पर 1.80 फीसदी चढ़कर 119.84 रुपये पर क्लोज हुआ था.
बैंक का शेयर कारोबार के दौरान 120.30 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा था, PNB Stock में तेजी से मार्केट कैप बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.