27 May, 2023
By- Business Team
PNB की जोरदार FD स्कीम, 444 दिनों के निवेश पर मिलेगा बंपर ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
PNB ने 444 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए ब्याज में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
PNB की 444 दिनों की FD पर ब्याज 6.80 फीसदी से बढ़कर अब 7.25 फीसदी हो गया है.
बैंक ने 444 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर में 45 बीपीएस का इजाफा किया है.
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर अब 7.30 फीसदी से बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई है.
444 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक ने अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर में 45 बीपीएस का इजाफा किया है.
अति वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की FD में निवेश करने पर 8.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए PNB ने ब्याज दरों में इजाफा किया है.
पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने लगातार रेपो रेट में इजाफा किया था. इसके बाद बैंकों ने FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी.
ये भी देखें
रिकॉर्ड हाई से 46 फीसदी टूटा अडानी का ये शेयर, अब एक्सपर्ट बोले आएगी तेजी!
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
Gold Price Today: आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव? यहां देखें
बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह