17 Mar 2024
By Business Team
अगर आपका भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अकाउंट है तो 19 मार्च से पहले आपको एक काम निपटा लेना चाहिए.
पीएनबी ने अपने कस्टमर्स से कहा है कि ये काम 19 मार्च से पहले नहीं किया तो अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है.
फिर आपको किसी तरह के लेनदेन करने से रोक दिया जाएगा. साथ ही सब्सिडी और आईटीआर रिफंड में भी खाते में नहीं आएगा.
दरअसल, जिन लोगों ने भी अपने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अकाउंट में केवाईसी (KYC) डिटेल अपडेट नहीं किया है, उन्हें 19 मार्च 2024 से पहले करना होगा.
बैंक ने कहा कि यह भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के अनुरूप है. पहले ये तारीख 31 दिसंबर, 2023 तक, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था.
केवाईसी अपडेट कराने के लिए कस्टमर्स को आधार कार्ड, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, हालिया फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर जैसे डॉक्यूमेंट ब्रांच को देनी होगी.
अगर तय समय के भीतर केवाईसी डिटेल अपडेट करने में विफल रहते हैं तो आपका अकाउंट प्रभावित हो सकता है.
बैंक ने कस्टमर्स के पास SMS अलर्ट भी भेजा है. बैंक ने यह भी बताया कि कस्टमर्स 19 मार्च तक अपना केवाईसी पूरा नहीं करते हैं तो अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है.
इस कारण अपनी बैंक ब्रांच में जाकर समयसीमा से पहले अपना केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है.
बता दें कि केवाईसी अपडेट रहने से कई तरह के फ्रॉड से भी बचा जा सकता है.