52 वीक के हाई से 17% गिरा इस बैंक का शेयर, जानें खरीदें या बेच दें? 

23 May 2023

By Business Team

पंजाब नेशनल बैंक लिमिटेड (PNB) के शेयर अपने 52 सप्‍ताह हाई से 17 फीसदी निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं. 

अगर निर्मल बांग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की मानें तो मौजूदा स्तर पर इस शेयर को खरीदा जा सकता है.

ब्रोकिंग फर्म ने पीएनबी के शेयर की रेटिंग को 'सेल' से बढ़ाकर 'एक्युमुलेट' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को 110 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया है. 

बीएसई पर पीएसयू बैंक के शेयर गुरुवार को 5.18 प्रतिशत गिरकर 117.90 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. 

हालांकि गुरुवार को पीएनबी के शेयर 4.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 119.20 रुपये पर बंद हुआ. 

30 अप्रैल को इसके शेयर ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 142.90 रुपये पर थे. लेकिन इसके बाद गिरावट देखी जा रही है. 

पीएनबी ने क्यूआईपी के जरिए 7,500 करोड़ रुपये, एटी-1 बांड के जरिए 7,000 करोड़ रुपये और टियर-2 बांड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी प्राप्त की है. 

इस पीएसयू बैंक ने एक साल में 134.51% का रिटर्न दिया है. जबकि छह महीने में इस स्‍टॉक में 29.90% की उछाल आई है.

पांच साल में पीएनबी बैंक के शेयरों ने सिर्फ 49.91% का रिटर्न दिया है. अप्रैल 2002 से पीएनबी के शेयरों ने अभी तक करी‍ब 1500 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. 

नोट- किसी भी शेयरों में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.