29 July 2024
By: Business Team
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच बैंकिंग स्टॉक्स भी भागते नजर आ रहे हैं.
इस बीच देश के दूसरे सबसे बड़े सरकार बैंक PNB का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ रॉकेट बना हुआ है.
PNB Share 124.86 के लेवल पर ओपन हुआ था और देखते ही देखते 7 फीसदी से ज्याादा चढ़कर 128.66 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
शेयर में तेजी का असर पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन (PNB MCap) पर भी दिखा है और ये बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में इस तेजी के पीछे की वजह पर गौर करें, तो बैंक के शानदारी तिमाही नतीजों को कारण माना जा सकता है.
बीते शनिवार को PNB Q1 रिजल्ट जारी हुए थे, बैंक ने बताया था कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके प्रॉफिट में 159 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया.
Q1 में बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,251 करोड़ रुपये रहा, जो कि बीते साल की समान तिमाही में 1255 करोड़ रुपये था.
वहीं बात करें ICICI Bank Share की तो ये भी 2.27% की जोरदार तेजी के साथ 1,234.65 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था.
आईसीआईसीआई बैंक ने भी शनिवार को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था और इसके मुताबिक, बैंक के प्रॉफिट में 14.6% इजाफा हुआ है.
दोनों ही बैंक के जबर्दस्त तिमाही नतीजों का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिखाई दिया है और इसके साथ ही शेयर ने जोरदार रफ्तार पकड़ी हुई है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.