22 May 2024
By Business Team
मंगलवार के कारोबार में इस केबल बनाने वाली कंपनी के शेयर ने रिकॉर्ड बना डाला.
कल इंट्राडे के दौरान 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के कारण इस कंपनी के शेयर पहली बार ₹6800 के पार पहुंच गए.
हालांकि आज इसके शेयर 1.59% की गिरकर 6,587.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस कंपनी का मार्केट कैप भी पहली बार 1 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया.
बीएसई पर मंगलवार को वायर और केबल निर्माता पॉलीकैब इंडिया के शेयर की कीमत 5 प्रतिशत बढ़कर 6,843.80 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गई थी.
पॉलीकैब इंडिया के शेयर पिछले आठ कारोबारी दिनों में 18 प्रतिशत की तेजी आई है.
छह महीने में इस स्टॉक में 26 फीसदी की तेजी आई है. वहीं एक साल में इसने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
5 साल के दौरान इस स्टॉक में 1000 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई. जबकि जनवरी से लेकर अभी तक इसके शेयरों में 22.42% की तेजी रही है.
पॉलीकैब इंडिया अपने आईपीओ प्राइस 538 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले लगभग 13 गुना यानी 1,172 प्रतिशत बढ़ गया है.
कंपनी ने 16 अप्रैल, 2019 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी. कंपनी भारत में W&C की सबसे बड़ी निर्माता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.