बिजली के तार-केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी Polycab के निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा.
शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में इसने बेहद धीमी शुरुआत की, लेकिन कुछ ही देर में इसने रफ्तार पकड़ ली.
शेयर बाजार की शुरुआत में सुबह 9.15 बजे पॉलीकैब का स्टॉक 3925 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था.
वहीं दोपहर 3 बजे तक इसमें जोरदार उछाल आया और ये पांच फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.
कारोबार खत्म होने पर Polycab स्टॉक 5.92% या 231 रुपये की बढ़त के साथ 4,146.30 पर बंद हुआ.
रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए तार बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने मंगलवार को अब तक के हाई लेवल छुआ.
कारोबार के दौरान ये स्टॉक 4,28.55 रुपये के हाई लेवल और 3,910.80 रुपये के लो-लेवल तक गया.
बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को 544% का रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.