ये पोस्ट ऑफिस स्कीम, महिलाओं के लिए भी खास... इतना है ब्याज

08 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Schemes) सुरक्षित निवेश और शानदार ब्‍याज के लिए खासी पॉपुलर हैं.

खासतौर पर सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाओं सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित कर रहा है.

महिला दिवस के मौके पर (Women's Day 2025) के मौके पर हम आपको ऐसी ही कुछ सेविंग स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जो महिलाओं के लिए खास हैं.

ये पोस्ट ऑफिस स्कीम महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट की सुविधा भी दे रही हैं.

पहली स्कीम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) है. SSY Scheme में सरकार 8.2% ब्याज दे रही है.

इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में बेटी के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा और यहां तक कि शादी की टेंशन दूर हो सकती है.  

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) में सरकार 7.5% का ब्याज दे रही है.

इस स्कीम का लॉकइन पीरियड 2 साल का है और इसमें 1 साल निवेश के बाद 40% रकम निकाले जाने की सुविधा भी है.

Post Office Time Deposit स्कीम भी महिलाओं के लिए शानदार है और इसमें 6.9% से लेकर 7.5% ब्याज मिलता है.