वेतन वालों को इंतजार... सरकार ने तीन साल से नहीं बढ़ाया PPF का ब्‍याज

30 Dec 2023

By Business

पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की खास योजना पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) का ब्‍याज पिछले तीन साल से नहीं नहीं बढ़ाया गया है.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF पर ब्याज का ब्‍याज अप्रैल 2020 से नहीं बदला है और अभी 7.1% ब्‍याज दिया जा रहा है.

यह एक टैक्‍स छूट स्‍कीम है, जिसका सबसे ज्‍यादा लाभ वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलता है.

शुक्रवार को सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 के लिए छोटी बतच योजनाओं के ब्‍याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया.

इसके तहत सुकन्‍या सम़द्धि योजना के ब्‍याज को बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है.

साथ ही तीन साल की टाइम डिपॉजिट का ब्‍याज बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है.

स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत बाकी किसी योजना का ब्‍याज नहीं बढ़ाया गया है.

पीपीएफ भी स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत आता है, जिसके ब्‍याज में इस बार भी बढ़ोतरी नहीं की गई है.

पीपीएफ के तहत मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल का दिया जा रहा है. हालांकि 5-5 साल करके आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

इस योजना के तहत 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं.