कमाल की स्कीम... रोज 133 रुपये बचाकर पाएं 3 लाख की रकम 

12 जुलाई 2023

पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स हैं, तो शानदार ब्याज दे रही हैं. 

ऐसी ही योजना है रेकरिंग डिपॉजिट यानी RD है, जिसके इंटरेस्ट रेट में हाल ही में बदलाव हुआ है.

पहले इस Saving Scheme में डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.2% थी, जो अब 6.5% कर दी गई है. 

मध्यम वर्गीय लोगों के बीच Post Office की स्कीम्स खासी लोकप्रिय हैं. 

रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश की बात करें तो इसमें ब्याज दर पूरी तरह से फिक्स होती है. 

इस स्कीम में हर रोज 66 रुपये जमा करके मैच्योरिटी पर 1,41,983 रुपये पा सकते हैं. 

वहीं अगर आप निवेश को दोगुना करते हैं, यानी 133 रुपये हर रोज बचाते हैं. 

तो फिर इस स्थिति में 5 साल में आपकी जमा राशि 2,40,000 रुपये हो जाएगी. 

इस पर आपको 43,968 रुपये का ब्याज मिलेगा, यानी कुल रकम 2,83,968 रुपये हो जाती है.