सेविंग के सुरक्षित और कम निवेश वाले साधन ढूंढने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस की एक बड़ी स्कीम है.
इसमें 100 रुपये से भी सेविंग शुरू करने का विकल्प मिलता है और और बैंकों से ज्यादा ब्याज भी मिलता है.
इसका फायदा उठाने के लिए पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
इसमें 5 साल के लिए कम से कम 100 रुपये जमा कराकर रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
इस स्कीम में कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. अभी सालाना 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
ब्याज की गणना हर तिमाही में चक्रवृद्धि आधार पर होती है. यानी हर तिमाही के बाद ब्याज मूलधन में जुड़ता है.
कोई भी व्यक्ति सिंगल अकाउंट खुलवा सकता है. तीन व्यस्क लोग ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं.
इस स्कीम में आप हर महीने न्यूनतम 100 रुपये जमा करा सकते हैं. अधिकतम रकम की कोई लिमिट नहीं है.
आपका अकाउंट जिस तारीख को खुला है, हर महीने उस तारीख से पहले आपको रकम जमा करानी होगी.
स्कीम की खास बात है कि आप अचानक जरूरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले भी इसका फायदा उठा सकते हैं.
लगातार 12 इंस्टॉलमेंट वक्त पर जमा किया है तो 1 साल बाद जमा राशि के 50 फीसदी के बराबर लोन ले सकते हैं.
अकाउंट के 3 साल हो जाने के बाद इसे कभी भी मैच्योरिटी से पहले भी बंद कराया जा सकता है.