पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद देगी साथ, मिल रहा बंपर ब्याज

15 जुलाई 2023

अगर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में आप निवेश कर सकते हैं. इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है.

इस स्कीम में निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

बैंक और पोस्ट ऑफिस की रेगुलर दी जानी वाली जमा योजनाओं के मुकाबले SCSS में ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश पर 50 हजार रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है.

सीनियर सिटीजन स्कीम में वरिष्ठ नागरिक 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं और पांच साल तक हर तिमाही पर ब्याज उठा सकते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में केवल वही लोग निवेश कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 60 साल हो.

अगर कोई लॉकिंग पीरियड से पहले निवेश किए गए पैसों की निकासी करता है, तो उसे चार्ज देना पड़ सकता है.

सीनियर सिटीजन स्कीम में किए गए निवेश का लॉकिंग पीरियड पांच साल होता. इसे तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.