9 Feb 2024
By Business Team
ये तीन तरीके आपके लाखों रुपये के टैक्स बचाने में मदद करेंगी. वहीं टैक्स सेविंग योजनाओं में अच्छा रिटर्न भी मिलेगा.
टैक्स बचाने के लिए पॉपुलर सेविंग स्कीम PPF सबसे पहले नंबर पर आता है, क्योंकि यह एक टैक्स फ्री योजना है.
PPF में 500 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं और आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना बचत कर सकते हैं.
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड में सरकार की ओर से सालाना ब्याज 7.1 फीसदी है और इसे डाकघर या बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है.
दूसरी सरकारी योजना की बात करें तो सुकन्या समृद्धि स्कीम है, जो 10 साल से कम आयु के लड़कियों के लिए खोला जाता है.
यह भी इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स फ्री है, जिसमें 250 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं और सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
वहीं अगर आपने कोई जीवन बीमा ले रखा है तो आयकर अधिनियम की धारा 80C प्रीमियम भुगतान सालाना 1.5 लाख रुपये की टैक्स बचत कर सकते हैं.
होम लोन पर चुकाए गए ब्याज पर सेक्शन 24 के तहत 2 लाख रुपये तक की कटौती का दावा किया जा सकता है.
इनकम टैक्स के सेक्शन 80EE के तहत आपको होम लोन के ब्याज पर 50,000 रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं.
वहीं होम लोन के मूल भाग पर धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का दावा किया जा सकता है.