08 Jan 2025
By Business Team
कमजोर बाजार के बावजूद स्मॉल-कैप स्टॉक प्रधान लिमिटेड (Pradhin Ltd) में बुधवार को 5% का अपर सर्किट लग गया.
कंपनी के शेयर 30.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे. इसका पिछला बंद भाव 28.67 रुपये था.
स्मॉल-कैप स्टॉक ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड मेंबर ने स्टॉक स्प्लिट, 100 प्रतिशत तक डिविडेंड और बोनस शेयर पर विचार के लिए 17 जनवरी, 2025 को एक बोर्ड बैठक तय की है.
बोर्ड मेंबर ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा, जिसका मतलब है कि अगर मंजूरी मिल जाती है तो ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को ₹1 के फेस वैल्यू के साथ 10 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा.
मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का टारगेट शेयर बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना है. कंपनी ने 2:1 बोनस इश्यू का भी प्रस्ताव रखा है.
इसका मतलब यह है कि स्टॉक के प्रत्येक पात्र इक्विटी शेयरधारक को अप्रूवल के बाद प्रस्तावित डेट पर रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए दो बोनस शेयर मिलेंगे.
बुधवार के कारोबार के दौरान प्रधान लिमिटेड के शेयर 2.20 प्रतिशत बढ़कर ₹29.30 पर बंद हुए.
कंपनी ने बुधवार को शुरुआती बाजार सत्र में बोर्ड बैठक की तारीखों की घोषणा की.
कंपनी के शेयर ने पांच दिन के दौरान 18.15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.