23 May 2024
Credit: Credit Name
दिल्ली में विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2025) के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी (BJP) की सरकार बनने जा रही है.
इस बीच सबसे ज्यादा लाइमलाइट में प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) हैं, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है.
उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल को करीब 4 हजार से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त दी है.
दिल्ली के पूर्व सीएम के बेटे प्रवेश वर्मा पॉलिटिक्स के साथ-साथ निवेश में भी आगे हैं और उन्होंने शेयर बाजारों में मोटा पैसा लगाया है.
चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे पर नजर डालें, तो प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी स्वाति वर्मा ने मिलकर तमाम शेयरों में 69.31 करोड़ रुपये से ज्यादा इन्वेस्ट किए हैं.
पहले बात करें Pravesh Verma के पोर्टफोलियो की, तो उन्होंने रिलायंस पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है. अडानी टोटल गैस में उनका निवेश 5 करोड़ रुपये का है.
इसके अलावा EasyMyTrip (48 लाख), नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल (2 करोड़ रुपये), Renuka Sugars (7 लाख), RBZ Jewellers (59 लाख) और All Cargo Terminals (72 लाख) का निवेश है.
इसके साथ ही प्रवेश वर्मा के पास वारीमैन ग्लोबल, इंडो वर्ल्ड बिल्डर्स, श्याम इंडस पावर, एसपीएस रिटेलर्स तक के शेयर हैं.
वहीं पत्नी स्वाति वर्मा के शेयरों में निवेश की बात करें, तो उनके पास 4 करोड़ रुपये के रिलायंस शेयर, 7 करोड़ रुपये के रिलायंस पावर स्टॉक हैं.
इसके अलावा Swati Verma के पोर्टफोलियो में इंडो वर्ल्ड बिल्डर, फिलाटेक्स फैशन, क्रेसांडा सॉल्यूशंस, केबीसी ग्लोबल के शेयर भी शामिल हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.