स्टॉक मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने निवेशकों के लाख रुपये के निवेश को करोड़ों में तब्दील कर दिया है.
प्राइम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऐसी ही एक कंपनी है, जिसने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
इस दौरान इस कंपनी के स्टॉक कीमत 60 पैसे बढ़कर 130 रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.
शुक्रवार को प्राइम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 131 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूदा डेटा के अनुसार, करीब पांच साल पहले 16 अगस्त 2018 को इसके शेयर 60 पैसे पर ट्रेड कर रहे थे.
इस तरह प्राइम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 22,233.33 फीसदी का जोरदार उछाल आया है.
अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो रकम की वैल्यू बढ़कर 2.2 करोड़ हो गई होती.
वहीं, किसी ने 50 हजार रुपये का दांव इस स्टॉक पर लगाया होता, तो निवेश की वैल्यू आज बढ़कर एक करोड़ रुपये से अधिक हो गई होती.
पिछले छह महीने में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 2,372.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.
प्राइम इंडस्ट्रीज लिमिटेड एडिबल ऑयल सेक्टर में कारोबार करती है. इसका मार्केट कैप 212 करोड़ के आसपास है.