11 Nov 2024
By: Business Team
पब्लिक सेक्टर की कंपनी आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) के शेयर सप्ताह के पहले दिन फोकस में हैं.
टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को जो ऑर्डर मिला है, उसका आकार 4,559 करोड़ रुपये है.
आईटीआई लिमिटेड ने बताया कि वह भारत नेट फेज-3 प्रोजेक्ट के 3 पैकेजों के लिए 4,559 करोड़ की सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है.
एक कंसोर्टियम से करार में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर के लिए पैकेज नंबर 15 जीता है, जो 1,537 करोड़ रुपये का है.
इसके साथ कंपनी ने हिमाचल प्रदेश में पैकेज नंबर 8 और WB, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के लिए पैकेज नंबर 9 जीता है, जिसकी ऑर्डर वैल्यू कुल 3,022 करोड़ रुपये थी.
इस बड़े ऑर्डर का असर कंपनी के शेयरों पर सोमवार को देखने को मिल सकता है, जो कि पहले से ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बता दें एक ओर जहां शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं ITI Ltd Share गदर मचा रहा है.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ITI Stock सेंसेक्स-निफ्टी क्रैश होने के बावजूद 11.34% उछलकर बंद हुआ था.
कंपनी का स्टॉक 273.95 रुपये पर ओपन हुआ था और 317 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंचा था.
शेयर में तेजी के चलते आईटीआई लिमिटेड के मार्केट कैप पर भी असर पड़ा है और ये बढ़कर 29160 करोड़ रुपये हो गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.