सरकारी कंपनी को विदेश से मिला ₹822Cr का ऑर्डर... शेयर पर दिखेगा असर!

09 Dec 2024

By: Business Team

सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड (Rites Ltd) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जो कि विदेश से आया है.  

एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उसे  को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गुयाना सरकार की पब्लिक वर्क मिनिस्ट्री से 97.13 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है.

भारतीय रुपयों में देखें तो Rites को Guyana से मिला ये ऑर्डर करीब 822 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.  

राइट्स लिमिटेड के मुताबिक, इस बड़े ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत होगी और ग्रोथ में रफ्तार आएगी.

इस बड़े ऑर्डर मिलने की खबर का असर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Rites Share 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 295 रुपये पर बंद हुआ था.

बीते पिछले पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 120 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

14230 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस यानी राइट्स के शेयर का 52 वीक का हाई 412.98 रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाग जरूर लें.