12 June 2024
By Business Team
शेयर बाजार से लेकर बैंक तक निवेशकों के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. बैंक एफडी की बात करें तो कई बैंक लोगों को हाई रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.
यहां कुछ ऐसे ही बैंक के बारे में बताया जा रहा है, जो अपने निवेशकों को स्पेशल एफडी के तहत तगड़ा ब्याज दे रहे हैं.
इन एफडी स्कीम्स में आप 30 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं और 300 दिन के अलावा अन्य टेन्योर के लिए भी निवेश किया जा सकता है.
इंडियन बैंक, IDBI Bank और पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहे हैं.
ये तीन बैंक सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को इन योजनाओं के आम जनता से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
अगर आप भी कम समय में ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इनमें निवेश किया जा सकता है. ये योजनाएं निवेशकों को कम समय में मालामाल कर सकती हैं.
इंडियन बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है. यह बैंक 300 और 400 दिनों की पर आम लोगों को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक ग्राहकों को 222 दिन, 333 दिन और 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी, 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.
IDBI Bank स्पेशल Fixed Deposit स्कीम के तहत 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
बैंक की स्पेशल एफडी के तहत आप 10 हजार रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं.