12 May 2024
By: Business Team
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) यानी PNB के अकाउंट होल्डर्स के लिए मई का महीना बेहद खास है.
दरअसल, 31 मई 2024 तक PNB Account होल्डर्स को एक खास काम करना जरूरी है, नहीं तो उनका खाता बंद हो सकता है.
बैंक की ओर से बीते दिनों अलर्ट जारी किया गया था कि जिन खाताधारकों का सेविंग अकाउंट तीन साल से सक्रिय नहीं है, तो उसे महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा.
ये ऐसे सेविंग्स अकाउंट्स हैं, जिनमें 3 साल से किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं हुआ है और इन खातों में जमा राशि भी जीरो है.
इस तरह के इनेक्टिव अकाउंट्स को बैंक बंद करने वाली है और इसके लिए अलग से कोई नोटिस भी जारी नहीं किया जाएगा.
ऐसे में अगर आपने भी अपने खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है या इसमें कोई जमा राशि नहीं हैं, तो अलर्ट हो जाइए.
31 मई 2024 तक अगर इस तरह के अकाउंट का KYC पूरा किया जाता है, तो इसे आसानी से बंद होने से बचाया जा सकता है.
हालांकि, ध्यान रहे कि जो अकाउंट डीमैट-लॉकर्स से लिंक हैं या 25 साल की उम्र से कम के छात्रों के अकाउंट हैं, या PMJJBY, PMSBY, SSY, APY के लिए खोले गए खाते हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा.
पंजाब नेशनल बैंक इस तरह के खातों के गलत इस्तेमाल और किसी भी तरह की सिक्योरिटी रिस्क से बचने के लिए इन्हें बंद करने का कदम उठा रहा है.
अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है, तो इसके बाद भी आप इसे संबंधित KYC डॉक्युमेंट्स जमा कर रिएक्टिवेट करा सकते हैं.