आज के दौर में प्रूफ के तौर पर सबसे ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है.
आप घर बैठे डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह मजबूत और वाटर प्रूफ आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
खुद UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी कर रहा है. 50 रुपये में घर तक पहुंचाने की सुविधा है.
UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर 'My Aadhaar Section' में जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
'My Aadhaar Section' में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
अंत में 50 रुपये भुगतान करना होगा. जिसमें कार्ड की कीमत से लेकर डाक खर्च भी शामिल है.
स्पीड पोस्ट के जरिये 15 दिन में PVC आधार कार्ड घर तक पहुंच जाएगा.
सबसे खास बात यह है कि यह PVC आधार कार्ड बारिश में भी खराब नहीं होगा.
PVC आधार कार्ड की प्रिंटिंग और लेमिनेशन क्वालिटी बेहतरीन है. हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है.
इसमें एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट फीचर्स दिए गए हैं.