ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा ये IPO... ₹210 हुआ GMP, इस दिन लिस्टिंग! 

11 Jan 2025

By Business Team

शेयर बाजार में इस साल कई बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. वहीं कुछ कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग का इंतजार है. 

इसी में से एक Quadrant Future Tek IPO है, जिसके शेयरों की लिस्‍ट‍िंग 14 जनवरी यानी मंगलवार को होने वाली है. 

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है, जिसका जीएमपी 210 रुपये प्रति शेयर पहुंच चुका है. 

Quadrant फ्यूचर टेक आईपीओ 7 जनवरी को खुला था और 9 जनवरी को क्‍लोज हो गया. बीएसई डाटा के मुातबिक इस आईपीओ को 186 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया था. 

रिटेल निवेशकों ने अपने कैटेगरी में 246.94 गुना, नॉन इंस्‍टीट्यूशन इन्‍वेस्‍टर्स ने कुल 254.71 गुना और QIB ने कुल 132.54 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट पूरा हो चुका है और मंगलवार को लिस्टिंग के बाद उनके डीमैट अकाउंट में शेयर दिखने लगेंगे.

वहीं जिन लोगों को इस आईपीओ का अलॉटमेंट नहीं मिला है, उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए गये हैं या फिर बैंक वर्किंट टाइम में आ जाएंगे. 

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को देखें तो इसके शेयर ₹461 रुपये पर लिस्‍ट हो सकते हैं, जो प्राइस बैंड की तुलना में 63 फीसदी ज्‍यादा है. 

इस आईपीओ का पाइस बैंड 290 रुपये प्रति शेयर है और GMP 0 से बढ़कर ₹210 रुपये प्रति शेयर हो चुका है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.