17 Jan 2025
By Business Team
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन इस स्टॉक में अपर सर्किट दिखाई दे रहा है.
आज भी यह शेयर अपर सर्किट में कुछ देर के लिए रहा लेकिन फिर यह टूट गया और 14.47% चढ़कर 590.95 रुपये पर बंद हुआ.
यह शेयर Quadrant Future Tek है, जिसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर हुई थी.
बाजार में कमजोरी के बीच भी कंपनी की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई थी. इश्यू प्राइस ₹290 प्रति शेयर के भाव के मुकाबले अब शेयर 600 रुपये के करीब है.
रेलवे बजट में बड़े एलान की उम्मीद में आज शेयर 619.50 रुपये के अपर सर्किट पर लॉक हो गया. ये 20 फीसदी का अपर सर्किट है. यहीं कंपनी के शेयर का ऑल टाइम हाई भाव है.
14 जनवरी से अब तक शेयर का भाव डबल हो गया है. NSE पर यह स्टॉक करीब 28.59% की बढ़त के साथ ₹370 प्रति शेयर के के भाव पर लिस्ट हुआ था.
वहीं, BSE पर यह स्टॉक 28.97% की बढ़त के साथ ₹374 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था.
लिस्ट होने के बाद से यह शेयर करीब 60 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. ऐसे में देखा जाए तो इस शेयर ने पिछले 3 दिनों में ही निवेशकों के पैसे को लगभग डबल कर दिया है.
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tek Limited) एक रिसर्च बेस कंपनी है. ये भारतीय रेलवे की परियोजनाओं के साथ जुड़ी है और अभी 'कवच' प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.