ऐसा क्या हुआ? जो अचानक 9% टूट गया शेयर, राधाकिशन दमानी की है कंपनी

14 Oct 2024

By: Business Team

शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स 650, तो निफ्टी 180 अंक चढ़ गया है.

लेकिन इस तेजी के बावजूद दिग्गज निवेशक और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के गुरु राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयर भरभराकर टूटे.   

Share Market में शुरुआती कारोबार में ही DMart की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर 9 फीसदी तक टूट गया.

अचानक शेयर में आई इस बड़ी गिरावट के चलते Avenue Supermarts Share 4143.60 रुपये पर आ गया.

शेयर टूटने का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर पड़ा और ये घटकर 2.37 लाख करोड़ रुपये रह गया.

यहां बता दें कि राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 5484.85 रुपये है.

अगर DMart Stock में आई इस गिरावट की वजह देखें, तो कंपनी को लेकर ब्रोकरेज से आई एक खबर को माना जा सकता है.

दरअसल,  दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के बाद JP Morgan ने राधाकिशन दमानी की कंपनी की रेटिंग बदली है और इसे ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल किया है.

इसके अलावा डीमार्ट के टारगेट प्राइस (DMart Target Price) 5400 रुपये से घटाकर 4700 रुपये कर दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.