DMart के फाउंडर राधाकिशन दमानी शेयर बाजार से जबरदस्त कमाई करते हैं.
इनके पास एवेन्यू सुपरमार्ट, टाटा मोटर्स, गति इंडिया सीमेंट और VST इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयर हैं.फोर्ब्स के मुताबिक, राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ 1.3 लाख करोड़ रुपये है.
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पोर्टफोलियो में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर हैं और इनकी नेटवर्थ 65 हजार करोड़ रुपये है.
रामदेव अग्रवाल ने 1987 में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सह-स्थापना की. इनकी नेटवर्थ 9 हजार करोड़ रुपये है.
इनके महत्वपूर्ण निवेश में हीरो-होंड़ा, मारुति सुजुकी , सन फार्मास्युटिकल , भारत वायर रोप्स और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे हैं.
आशीष कचोलिया एक बड़े निवेशक हैं और इनकी कुल संपत्ति 2382.2 करोड़ रुपये है.
आशीष धवन की नेटवर्थ 3,187 करोड़ रुपये है, जिनके पास आईडीएफसी लिमिटेड , ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड जैसी कंपनियों के शेयर हैं.
रमेश दमानी भारत के रिचेस्ट इन्वेस्टरों में से एक हैं. इनके पास 143.8 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है और पोर्टफोलियों इंफोसिस गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोल्डियम इंटरनेशनल के स्टॉक से भरा है.
विजय केडिया शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,433 करोड़ रुपये है. इनके पोर्टफोलियों में रेप्रो इंडिया , महिंद्रा हॉलीडेज , एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर हैं.
मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कई मल्टीबैगर स्टॉक्स हैं. इनकी वेल्थ 4,497 करोड़ रुपये है.
सुनील सिंघानिया के पोर्टफोलियो में पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस और सारेगामा इंडिया के शेयर हैं. इनकी वेल्थ 2,855 करोड़ रुपये है.
पोरिन्जू वेलियाथ के पास एमके ग्लोबल , बालाजी एमाइन्स और रेन इंडस्ट्रीज के शेयर हैं. इनकी कुल संपत्ति 64.6 करोड़ रुपये है.