जामनगर में जश्न के बीच मुकेश अंबानी के लिए बड़ी खुशखबरी, हो गया ये कमाल!

04 Mar 2024

By Business Team

एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट रविवार को समाप्‍त हो गया. 

मुकेश अंबानी के बुलावे पर देश और दुनिया की तमाम हस्तियां इस इवेंट के लिए जामनगर में पहुंची थीं. 

जामनगर में जश्न के बीच मुकेश अंबानी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिससे रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के निवेशक भी गदगद हैं. 

दरअसल, पहली बार ऐसा हुआ है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) 3000 रुपये प्रति शेयर के पार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं.

सोमवार को बीएसई पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 1.10% बढ़कर 3013.65 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. 

Mukesh Ambani की इस कंपनी शेयरों में इस साल 16% और पिछले एक साल में 36.52% की बढ़ोतरी हुई है. 

RIL के शेयरों में उछाल के साथ ही इस कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 20.36 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. 

पिछले छह महीने की बात करें तो इस कंपनी के स्‍टॉक ने 24.12% का रिटर्न दिया है. 

गौरतलब है कि अनंत अंबानी की शादी के प्री वेडिंग इवेंट में मार्क जकरबर्ग और बिल गेट्स जैसे अरबपति भी शामिल हुए थे. 

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.