आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
दो दिन बाद 24 सितंबर 2023 को दोनों सेलेब्रिटी सात फेरे लेंगे और उनकी शादी का वेन्यू है राजस्थान का उदयपुर.
उदयपुर का Leela Palace देश के सबसे महंगे और अच्छे होटलों में शुमार है, जहां राघव और परिणीति की शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी.
ये होटल किसी राजमहल की तरह है, जिसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी और राजशाही सुविधाएं मौजूद हैं.
लीला पैलेस चारों ओर से एक झील से घिरा हुआ है और इसके बैंक्वेट हॉल में करीब 200 से ज्यादा लोग एक साथ आ सकते हैं.
शानदार सुविधाओं से लैस ये होटल काफी आलीशान है.
राघव और परिणीति की तरह ही शाही तरीके से शादी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए Udaipur का ये लीला होटल पहली पसंद रहता है.
Leela Palace को 2019 में न्यूयार्क की ट्रैवल मैग्जीन Travel + Leisure ने बेस्ट होटल एंड रिजॉर्ट्स अवार्ड से नवाजा था.