रेलवे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, चल पड़ा ये स्‍टॉक, 12% उछला

19 FEB 2025

By Business Team

भारतीय शेयर बाजार में आज हरियाली दिखाई दे रही है. सभी इंडेक्‍स ग्रीन जोन में हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे का एक स्‍टॉक भी तेजी दिखा रहा है. 

रेलवे सेक्‍टस का यह पॉपुलर शेयर शानदार उछाल द‍िखा रहा है. अभी यह 12 फीसदी चढ़कर 375 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

यह रेलवे स्‍टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) है. जो इस साल 17 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. 

अभी आई तेजी का बड़ा कारण कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है. कंपनी को 554 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 

रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (के-राइड) से 554.46 करोड़ रुपये के ऑर्डर की मंजूरी मिली है. इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है. 

रेल विकास निगम को मिले ऑर्डर के तहत बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (BSRP) के तहत नौ स्टेशनों का निर्माण शामिल है. 

रेल विकास निगम के शेयर की कीमत बुधवार को बीएसई पर 332.35 रुपये पर खुली, जो पिछले दिनों के बंद भाव 333.10 रुपये की तुलना में थोड़ी कम थी. 

RVNL शेयर की कीमत 368.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई. इसमें 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी दर्ज की गई.

आरवीएनल के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 647 रुपये है. वहीं इसके 52 हफ्ते के लो 213 रुपये है. हालांकि अब इसमें तेजी देखी जा रही है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.