Railtel Share: गदर मचा रहा ये रेलवे स्टॉक, 7% भागा, क्या है वजह? 

02 Jan 2025

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) के लिए साल 2025 की शुरुआत शानदार रही है. पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी है.

इस बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ा शेयर Railtel Share गदर मचाता नजर आ रहा है.

इस रेलवे शेयर ने ग्रीन जोन में शुरुआत करने के कुछ ही मिनटों बाद करीब 7 फीसदी की तगड़ी छलांग लगा दी.  

रेलटेल कॉर्पोरेशन का शेयर गुरुवार को मार्केट खुलने पर 419.90 रुपये पर ओपन हुआ और ये देखते ही देखते 434.15 रुपये पर जा पहुंचा.

शेयर में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिली और ये बढ़कर 13830 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

बात करें इस Railway Stock में आई तेजी के पीछे की वजह के बारे में, तो कंपनी के मिले एक ऑर्डर के बाद ये भागा है.

कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उसे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78.43 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.

रेलवे के इस शेयर ने बीचे 5 साल में निवेशकों को 255 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जिससे उनकी रकम तीन गुना से ज्यादा हो गई है.

नोट- शेयर मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.