24 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला जारी है और सेंसेक्स-निफ्टी ने जबरदस्त ओपनिंग की है.
इस बीच इंडियन रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन का शेयर गदर मचा रहा है.
मार्केट में कारोबार ओपन होने के साथ ही ये कुछ मिनटों में रेलटेल का शेयर करीब 9% तक उछल गया.
10,690 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाली इस कंपनी का शेयर 318 रुपये पर खुला और झटके में 339.40 रुपये पर पहुंच गया.
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन ये स्टॉक 4.17% बढ़कर 309.75 रुपये पर बंद हुआ था.
Railway Stock में आई इस जोरदार तेजी के पीछे की वजह देखें, तो कंपनी को मिला एक ऑर्डर है.
PSU रेलटेल कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि उसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम से 25.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
ये शेयर बीते दो सालों में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर सामने आया है.
इस अवधि में रेलटेल शेयर ने अपने निवेशकों को 219 फीसदी का रिटर्न देते हुए उनकी निवेश की रकम तो तीन गुना कर दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.