31 Aug 2024
By Business Team
रेलवे से जड़ी कंपनी ने पहले छह महीने में 147 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी कि इसने 1 लाख को 1.47 लाख में बदला है.
अब कंपनी डिविडेंड देने जा रही है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया है.
कंपनी ने शुक्रवार यानी कल बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी है.
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 603.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
यह मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम (RVNL) है, जिसने जनवरी से अभी तक 232 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल में रेल विकास निगम के शेयरों ने 360 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
RVNL ने 17 मई 2024 को बताया था कि एक शेयर पर 2.11 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा.
अब कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 30 सितंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है.
इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास ये शेयर 30 सितंबर से पहले रहेंगे उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.