11 July 2024
By: Business Team
भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी एक कंपनी का शेयर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है.
हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर (RVNL Share) की, जो बुधवार जोरदार तरीके से उछला.
Stock Market में कारोबार शुरू होने पर ये रेलवे शेयर पिछले बंद के मुकाबले बढ़कर 560 रुपये पर ओपन हुआ था.
वहीं शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर RVNL Share 13.50 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 616 रुपये पर क्लोज हुआ.
शेयर के भाव में आई इस तेजी का असर रेल विकास निगम लिमिटेड के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये 1.27 लाख करोड़ रुपये हो गया.
आरवीएनएल शेयर में इस तेजी के पीछे की वजह की बात करें तो कंपनी ने बुधवार को IMS कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है.
ये MoU नेपाल में रेलवे, MRTS, सुरंग, सड़कों (राजमार्ग और एक्सप्रेसवे), पुलों, भवन निर्माण कार्यों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सिंचाई के क्षेत्र में प्रोजेक्ट्स के लिए तकनीकी और सलाहकार सेवाएं देने के लिए हुआ है.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से इस समझौते की जानकारी शेयर की गई और इसका असर शेयर पर दिखाई दिया.
बीते पांच दिन में ये शेयर 45 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं पिछले एक महीने में इसने 65 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
खास बात ये कि RVNL उन शेयरों में शामिल है, जो महज छह महीने में ही अपने निवेशकों के लिए Multibagger Stock बन गए हैं.
छह महीने में इस कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 212 फीसदी का रिटर्न मिला है यानी उनका पैसा ट्रिपल हो गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.