इस शख्स ने संकट में दिया था अडानी को सहारा... अब लगी लॉटरी!

23  May 2023

By: Business team

साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अरबपति गौतम अडानी का भारी नुकसान कराया था. 

जब अडानी स्टॉक्स में सुनामी जारी थी और गौतम अडानी की संपत्ति तेजी से घट रही थी, तब एक शख्स ने उनका साथ दिया था. 

जी हां, GQG पार्टनर्स के राजीव जैन ने गौतम अडानी की कंपनियों में करीब 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

उन्होंने संकट में अडानी की 4 कंपनियों, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट और अडानी ट्रांसमिशन में निवेश किया था. 

अपने निवेश का बड़ा हिस्सा Rajeev Jain ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises में लगाया था.

उनके द्वारा किया गया ये बड़ा निवेश फायदे का सौदा साबित हुआ है और अडानी के शेयरों ने राजीव जैन की लॉटरी लगा दी है. 

2 मार्च 2023 को उनका अडानी ग्रुप में निवेश 15,446.35 करोड़ रुपये था, जो मंगलवार 23 मई को बढ़कर 25,515.50 करोड़ रुपये हो गया.

इस तरह से देखें तो अडानी की चार कंपनियों ने करीब ढाई महीने में राजीव जैन को सीधा 10,069 करोड़ रुपये का फायदा कराया.

अडानी के शेयरों में तेजी से उत्साहित राजीव जैन ने अगले 5 साल के लिए भी बड़ा इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार कर लिया है. 

इसके तहत वे अडानी ग्रुप में फिर अरबों डॉलर का निवेश करेंगे और अपनी हिस्सेदारी में 10 फीसदी का इजाफा कर रहे हैं. 

हिंडनबर्ग का आसर घटने और अडानी के शेयरों में तेजी के चलते राजीव जैन बीते दिनों फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे. 

उन्होंने 2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Forbe's Billionaires List 2023 में एंट्री ली थी.