लिस्ट होते ही मचाया गदर, इस शेयर ने झटके में किया पैसा डबल! 

02 Dec 2024

By: Business Team

साल 2024 IPO मार्केट के लिए शानदार साबित हुआ है और आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत भी बेहतरीन रही है.

शेयर बाजार में दिसंबर के पहले कारोबारी दिन एक SME IPO की लिस्टिंग हुई और लिस्ट होते ही कंपनी के शेयर ने गदर मचाना शुरू कर दिया.

हम बात कर रहे हैं राजेश पावर सर्विसेज (Rajesh Power Services) के शेयर की, जो सोमवार को शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है.

राजेश पावर का आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम पर BSE SME पर लिस्ट हुआ.

इस पावर कंपनी ने आईपीओ के तहत अपने स्टॉक का अपर प्राइस बैंड 335 रुपये तय किया था और इसकी लिस्टिंग 636.5 रुपये पर हुई है.

इसका मतलब है कि जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में बोली लगाई थी, उनके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम लिस्टिंग के साथ मिनटों में ही करीब दोगुना हो गई.

पहले से की Rajesh Power IPO की जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी और ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचाए हुए थे.

शेयर मार्केट में लिस्ट होने से ऐन पहले इसका GMP 140 रुपये चल रहा था और अनुमान के मुताबिक शेयर ने जोरदार मार्केट डेब्यू किया.

बता दें कि ये एसएमई कैटेगरी का आईपीओ 25 नवंबर को खुला और निवेशकों ने इसमें 27 नवंबर तक पैसे लगाए थे.

इसका प्राइस बैंड 319-335 रुपये था, जबकि लॉट साइज 400 शेयरों का था और निवेशक को कम से कम 1.34 लाख रुपये का निवेश करना था.

इस इश्यू को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था और क्लोज होने तक कुल मिलाकर राजेश पावर आईपीओ को 59 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.