12 Dec 2024
By: Business Team
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) गुरुवार को 74 साल के हो गए.
बस कंडेक्टर से बॉलीवुड-साउथ के सुपरस्टार बने रजनीकांत ने अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाया है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था.
फिल्म इंडस्ट्री में जहां उन्हें Rajnikanth के नाम से जाना जाता है, तो वहीं उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शुमार रजनीकांत 74 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं और अपनी फिल्मों से एंटरटेन कर रहे हैं.
लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, Superstar Rajnikanth Net Worth करीब 51 मिलियन डॉलर (लगभग 430 करोड़ रुपये) है.
फिल्म फीस की बात करें, तो रजनीकांत एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये के आस-पास चार्ज करते हैं, वहीं कुछ फिल्मों के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ली.
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 'Jailer' फिल्म के लिए 110 करोड़ रुपये की फीस ली थी. खास बात ये कि रजनी ब्रांस एंडोर्समेंट से दूर रहते हैं.
संपत्ति की बात करें, तो अपनी अलग स्टाइल से फैंस का दीवाना बनाने वाले रजनीकांत की लाइफस्टाइल एकदम लग्जरी है.
रजनीकांत का चेन्नई के Poes Garden का घर करीब 35 करोड़ रुपये का है, इसके अलावा उनके मैरिज हॉल की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जाती है.
उनकी स्टाइल के मुताबिक, उनका कार कलेक्शन भी शानदार है. इसमें Rolls Royce से लेकर BMW तक शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट (कीमत 6 करोड़ रुपये), रॉल्स रॉयस फैंटम (कीमत करीब 16.5 करोड़ रुपये) है. इसके अलावा उनके पास BMW X5, मर्सिडीज बेंज जी वैगन, Bentley Luminous और लैम्बॉर्गिनी उरुस भी है.