01 Dec 2024
By Business Team
शेयर बाजार में आए दिन कोई ना कोई IPO आ रहा है. ऐसा ही एक आईपीओ है, जो चर्चा में तो कम है. लेकिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
इस आईपीओ को कुल 718.81 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल कैटेगरी में इस IPO को 746.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. QIB 177.38 गुना और NII ने 1,345.96 गुना सब्सक्राइब किया है.
यह कंपनी Rajputana Biodiesel Limited है, जिसका आईपीओ 26 नवंबर को खुला था और 28 नवंबर को बंद हो गया.
राजपुताना बॉयोडीजी लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई पर 3 दिसंबर को होगी. इसका प्राइस बैंड ₹123 से ₹130 था.
इसके एक लॉट में 1000 शेयर रखे गए थे और रिटेल इन्वेस्टर्स को ₹130,000 का निवेश करना था.
Rajputana Biodiesel IPO का कुल साइज 24.70 लाख रुपये है, जिसके तहत फ्रेश शेयर 19 लाख हैं.
इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम तेजी के साथ बढ़ रहा है. 26 नवबंर को जीएमपी 95 रुपये था, जो अब बढ़कर 117 रुपये हो चुका है.
यह जीएमपी इसके आईपीओ प्राइस बैंड की तुलना में 90 फीसदी ज्यादा है. यानी अगर इस प्राइस पर लिस्टिंग होती है तो निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है.
इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 247 रुपये प्रति शेयर पर होने की उम्मीद है.
नोट- किसी भी आईपीओ या शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.