03 Dec 2024
By: Business Team
आईपीओ निवेशकों के लिए साल 2024 शानदार साबित हुआ है और आखिरी महीने में भी कई कंपनियां मार्केट डेब्यू कर रही है.
इनमें से कुछ ने पैसे लगाने वालों को निराश किया है, तो कुछ कंपनियों के आईपीओ लिस्ट होते ही निवेशकों को मालामाल करते नजर आए.
ऐसा ही कमाल एक SME IPO राजपूताना बायोडीजल ने किया है, जिसकी मंगलवार को एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग हुई.
शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार एंट्री लेते हुए कंपनी के शेयर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
Rajputana Biodiesel Share की लिस्टिंग 247 रुपये पर हुई और इसके तुरंत बाद स्टॉक में अपर सर्किट लग गया.
अपने पहले कारोबारी दिन ही ये स्टॉक उछलकर 259.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया, जो कि इसके इश्यू प्राइस से दोगुना है.
बता दें कंपनी ने आईपीओ के लिए इस शेयर का अपर प्राइसबैंड 130 रुपये तय किया था. ये इश्यू 26 नवंबर को खुला था और 28 नवंबर को क्लोज हुआ था.
IPO का साइज 24.70 करोड़ रुपये था, जबकि कंपनी ने 1000 शेयरों का लॉट साइज तय किया था.
नोट- आईपीओ मार्केट या शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.