By: Business Team
आज 14 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की डेथ एनिवर्सिरी है.
बीते साल 2022 को इसी तारीख को 62 साल की उम्र में उनका मुंबई में निधन हो गया था.
दिग्गज निवेशक Rakesh Jhunjhunwala को भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाता था.
Stock Market में एंट्री लेने वाले लगभग हर निवेशकों के लिए वे प्रेरणा बने हैं.
उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के जरिए महज 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ की संपत्ति बनाई.
Rakesh Jhunjhunwala ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सफलता का फंडा शेयर किया था.
उन्होंने कहा था, 'रिस्क लेने से डरो नहीं... लेकिन Risk उतना लो जितना अफोर्ड कर सको.'
उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था कि ताकि आगे भी रिस्क लेने की जगह बची रहे.
राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो को पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं.