Sea View के लिए रेखा झुनझुनवाला ने खरीद ली पूरी इमारत! चुकाई 118 करोड़ की कीमत

23 Mar 2024

By Business Team

देश में इस साल प्रीमियम कैटेगरी में खूब प्रॉपर्टी बिकी हैं, लोगों ने मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक जमकर खरीदारी की है. 

इसी क्रम में मुंबई में एक और प्रॉपर्टी की सेल हुई, जो मालाबार हिल पर दक्षिण मुंबई के वॉकेश्वर रोड पर स्थित है. 

वॉकेश्वर रोड पर यह आलीशान इमारत की लगभग सभी यूनिट्स राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला ने खरीदी है. 

रिपोर्ट का दावा है कि रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने इस इमारत को इसलिए खरीदा है, ताकि उनके यहां से अरब सागर व्‍यू स्‍पष्‍ट और सुंदर दिखता है. 

वॉकेश्वर रोड पर रॉकसाइड और छह और इमारतें तैयार हो रही हैं. इस कारण डिमांड को भांपते हुए रेखा झुनझुनवाला ने पुरानी इमारत की एक-एक करके यूनिट्स को खरीदना शुरू कर दिया है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने नवंबर 2023 से अलग-अलग डीलर्स से 118 करोड़ रुपये में नौ अपार्टमेंट खरीदे हैं. 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनके परिवार ने 24 अपार्टमेंट में से कुल 19 अर्पाटमेंट खरीदे हैं. 

नए खरीदारी में रेखा ने कथित तौर पर दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पर वॉकेश्वर रोड पर एक लग्‍जरी अपार्टमेंट है. 

यह आवासीय टॉवर रॉकसाइड अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर 1,666 वर्ग फुट कालीन क्षेत्र में फैला है, जिसकी कीमत 11.76 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

बता दें रेखा के पोर्टफोलियों में 50,980 करोड़ रुपये से ज्‍यादा कीमत के कुल 26 स्‍टॉक्‍स हैं.